:: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन; दिव्यांग बच्चे और विद्यार्थी चित्रकला व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से करेंगे जागरूक :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वावधान एवं उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रविवार, 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष वैचारिक व सांस्कृतिक समागम आयोजित किया जा रहा है। पंच-ज अभियान (जन, जल, जमीन, जंगल और जानवर) के संरक्षण तथा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हाईकोर्ट परिसर में चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की विशेष कड़ी आनंद सर्विस सोसाइटी के दिव्यांग बच्चे होंगे, जो अपनी कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति का संदेश देंगे। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे। चित्रकला के पश्चात समूह नृत्य, वाद्ययंत्र वादन और गीतों की प्रस्तुतियों के जरिए पंच-ज के संवर्धन का आह्वान किया जाएगा। :: न्यायमूर्ति करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत :: कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला एवं उपस्थित अन्य न्यायमूर्तिगण द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। प्रकाश/24 जनवरी 2026