मनोरंजन
25-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। अपने कॅरियर की शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ऐसा दौर भी देखा जब उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए थे। मुश्किल दौर में उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली, जिसने न सिर्फ उनका डूबता करियर बचाया, बल्कि उन्हें प्यार में टूटे दिलों का हीरो बना दिया। जिस फिल्म ने अजय की किस्मत बदली, उसे पहले शाहरुख खान ने ठुकरा दिया था। अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके गाने भी खूब लोकप्रिय हुए। लेकिन इस धमाकेदार शुरुआत के बाद अजय अपनी सफलता को ज्यादा समय तक भुना नहीं पाए। ‘फूल और कांटे’ और ‘जिगर’ के बाद उनकी सात फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। ‘दिव्य शक्ति’, ‘बेदर्दी’, ‘प्लेटफार्म’, ‘संग्राम’, ‘शक्तिमान’, ‘दिल है बेताब’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्मों की नाकामी ने उनके करियर को हिला दिया। यह वही दौर था जब शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तेजी से इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत कर रहे थे। ऐसे में अजय को एक ऐसी फिल्म की सख्त जरूरत थी, जो उन्हें फिर से लीड एक्टर्स की कतार में खड़ा कर सके। इसी दौरान निर्देशक करण राजदान एक कहानी लेकर आए, जिसे वह उस समय के उभरते स्टार शाहरुख खान को सुनाना चाहते थे। इस फिल्म में अजय देवगन का रोल छोटा रखा गया था, लेकिन जब शाहरुख ने कहानी सुनी तो उन्होंने फिल्म के अंत को बदलने की शर्त रखी। शाहरुख चाहते थे कि फिल्म के आखिर में हीरोइन दूसरे हीरो के साथ चली जाए। इस बात पर सहमति नहीं बन पाई और शाहरुख ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद करण राजदान ने अजय देवगन को फिल्म का लीड हीरो बनने का ऑफर दिया, जिसे अजय ने स्वीकार कर लिया। यही फिल्म आगे चलकर उनके करियर की मील का पत्थर साबित हुई। यह फिल्म थी साल 1994 में रिलीज हुई ‘दिलवाले’। ‘दिलवाले’ में अजय देवगन ने अरुण सक्सेना का किरदार निभाया, जबकि रवीना टंडन सपना के रोल में नजर आईं। सुनील शेट्टी ने फिल्म में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की भूमिका निभाई थी। महज करीब 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और सुपरहिट साबित हुई। फिल्म का संगीत भी इसकी बड़ी ताकत बना। नदीम-श्रवण की जोड़ी के गाने उस दौर में हर प्रेमी की जुबान पर थे। ‘जीता था जिसके लिए’, ‘कितना हसीन चेहरा’ और ‘मौका मिलेगा तो हम बता देंगे’ जैसे गाने आज भी याद किए जाते हैं। ‘दिलवाले’ वही फिल्म बनी, जिसने अजय देवगन को एक नई पहचान दी और उनके करियर को नई दिशा दी। सुदामा/ईएमएस 25 जनवरी 2026