क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


- खामियां मिलने पर 14 दिन का दिया अल्टीमेटम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूल बसों की फिटनेस जांच अभियान चलाया गया। आरटीओ अधिकारी विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से 70 स्कूल बसों की जांच करी। जांच में कई बसों में खामियां पाई गईं, जैसे कि साफ-सफाई की कमी, फटी सीटें, खराब सीसीटीवी कैमरे, और हेल्प चाइल्ड लाइन नंबर की अनुपलब्धता आदि। बस संचालकों को 14 दिन में खामियां सुधारने का अल्टीमेटम दिया गया है। जानकारी के अनुसार जांच के दौरान अधिकांश बसों में साफ-सफाई का गंभीर अभाव पाया गया, वहीं कई बसों की सीटें फटी हुई मिलीं। बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे केवल खानापूर्ति के लिए लगे पाए गए और कई कैमरे चालू ही नहीं थे। सबसे गंभीर बात यह रही कि किसी भी स्कूल बस में हेल्प चाइल्ड लाइन नंबर अंकित नहीं पाया गया। इसके अलावा कई बसों के इमरजेंसी गेट जाम मिले, जबकि कुछ बसों के इंडिकेटर खराब थे जो जल ही नहीं रहे थे। यह सभी खामियां सीधे तौर पर बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी हुई हैं। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि सभी स्कूल बस संचालकों को खामियां सुधारने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समय-सीमा के बाद भी बसों में कमियां पाई गईं, तो परिवहन नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को नजरअंदाज करना स्कूल बस संचालकों को भारी पड़ेगा। इसी क्रम में जांच के दौरान एक स्कूल बस पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग अधिकारी विवेक सिन्हा कहां है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और नियमों का पालन हर हाल में अनिवार्य होगा। 25 जनवरी / मित्तल