फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश के दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनांक 23 जनवरी 2026 को थाना दक्षिण क्षेत्र में सुनील कुमार जैन की दुकान से टप्पेबाजों ने 12 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी तोड़िया और एक सोने की चैन चोरी कर ली थी। इस मामले में 24 जनवरी को थाना दक्षिण में केस दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान अली खान उर्फ रजा और जावेद अली, निवासी ग्राम जाबरा, जिला रतलाम (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। 24 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लालऊ क्षेत्र के जंगलों में दबिश देने पहुंची। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे (315 बोर) 04 जिन्दा कारतूस व 06 खोखा कारतूस 12 जोड़ी बिछिया, 02 जोड़ी तोड़िया और 01 सोने की चैन बरामद की है। अली खान उर्फ रजा का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है, जिस पर गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस