क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


मुंबई, (ईएमएस)। लोकल ट्रेन से उतरने को लेकर हुए मामूली झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया, जब मलाड रेलवे स्टेशन के पास बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन के अंदर एक जूनियर कॉलेज के प्रोफ़ेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आलोक कुमार सिंह (33) विले पार्ले से मलाड जा रहे थे, तभी शाम करीब 6 बजे से भीड़भाड़ वाले डिब्बे से उतरने को लेकर एक सह-यात्री से उनका झगड़ा हो गया। जो बात कहा-सुनी से शुरू हुई थी, वह अचानक हिंसा में बदल गई और आरोपी ने उन्हें पेट में किसी नुकीली चीज़ से मारकर ट्रेन से उतरा और भाग गया। सिंह को कांदिवली के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह 2024 से नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में जूनियर कॉलेज फैकल्टी मेंबर के तौर पर काम कर रहे थे और गणित और सांख्यिकी पढ़ाते थे। उनके एक सहकर्मी ने उन्हें शांत और झगड़ा न करने वाला बताया। उन्होंने कहा कहा, सिंह मलाड ईस्ट में अपनी पत्नी के साथ रहते थे और उनकी शादी को कुछ ही साल हुई थी। वह एक नेक इंसान थे, शांत और विनम्र थे और कभी भी झगड़ों या लड़ाइयों में शामिल नहीं होते थे। बल्कि, वह झगड़ों को सुलझाने में मदद करते थे। यह हमारे लिए बिल्कुल चौंकाने वाली बात है, उन्होंने कहा कि सिंह शाम 5.15 बजे से 5.30 बजे के बीच कॉलेज से घर के लिए निकले थे। शुरू में हमलावर की पहचान नहीं हो पाई थी। रेल पुलिस ने कहा कि ट्रेन के डिब्बे में गवाह थे जिन्होंने आरोपी को देखा। हमने उनसे पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये। मलाड और पिछले रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बोरीवली राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और काफी मशक्कत के बाद आरोपी ओमकार शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस आगे की जाँच कर रही है। संजय/संतोष झा- २५ जनवरी/२०२६/ईएमएस