क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस ) 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य आरके गुप्ता द्वारा कालेज स्टाफ और छात्रों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। छात्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो गई है, वे सभी अपना नाम बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में जुड़वाए। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रो. घनश्याम नागर, प्रो. प्रमोद खरे, प्रो. इंदिरा सांकवा, डा. केएन मीना, डा. अंकित सिंह गौर, विक्रम सौंधिया, हर्षवर्धन शर्मा के साथ कालेज स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे -निखिल कुमार (ब्यावरा )25/1/2026