चंडीगढ़ (ईएमएस)। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत के अग्रणी बहुराष्ट्रीय समूहों में से एक है, जिसने ऑटोमोबाइल, कृषि उपकरण, वित्तीय सेवाओं और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। समूह वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी औद्योगिक प्लेटफ़ॉर्म विकसित करने का अनुभव रखता है और भारत के प्रमुख मोबिलिटी समाधान निर्माताओं में शामिल है। मंत्री ने कहा कि महिंद्रा ने जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन और इसुज़ु मोटर्स से शेयर खरीदकर एसएमएल इसुज़ु लिमिटेड में लगभग 555 करोड़ रुपए में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। अगस्त 2025 में लेन-देन पूरा होने के बाद बोर्ड का पुनर्गठन हुआ और कंपनी का नाम बदलकर एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड रखा गया। एसएमएल महिंद्रा लाइट और मीडियम कमर्शियल वाहनों के प्रमुख निर्माता हैं। शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में कंपनी ने लगभग 500 करोड़ रुपए का निवेश कर पूर्णत: एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित की है। इसमें वाहन असेंबली, बॉडी और पेंट शॉप, प्रेस और मशीन शॉप, FRP और बस बॉडी प्लांट शामिल हैं। सतीश मोरे/25जनवरी ---