नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की एक कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। ये मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने वाली कथित टिप्पणियों से जुड़ा है। अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस शिवसेना के एक नेता की उस अर्जी पर दिया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाने वाले कमेंट्स के लिए कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने यह आदेश शिवसेना के दिल्ली चीफ संदीप चौधरी की क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई करते हुए दिया। यह पिटीशन मजिस्ट्रेट के उस ऑर्डर के खिलाफ थी जिसमें पुलिस को कामरा के खिलाफ FIR दर्ज करने का ऑर्डर देने से मना कर दिया गया था। रोहिणी कोर्ट की एडिशनल सेशंस जज (एएसजे) वंदना ने 20 जनवरी, 2026 को यह आदेश जारी किया।कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को करेगी।