पटना, (ईएमएस)। पटना के पास मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दानारा गांव में शनिवार शाम को एक पुआल की झोपड़ी में आग लगने से दो भाई-बहन जिंदा जल गए। मृतकों के नाम प्रियांशु कुमार (6) और उसकी बहन मानसी कुमारी (2) बताया गया है, जो किसान विकास कुमार के बच्चे थे। पुलिस के अनुसार, बच्चे एक खलिहान के पास झोपड़ी के अंदर खेल रहे थे, तभी बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दोनों अंदर फंस गए। विकास, जो खेतों में काम कर रहा था, उसने आग की लपटें देखीं और घर भागा, लेकिन उन्हें बचा नहीं सका। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। उनका तीन साल का भाई, अंशु, कुछ देर पहले ही बाहर निकल गया था जिससे वह बाल-बाल बच गया। भगवानगंज पुलिस के अनुसार पहली नज़र में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। संतोष झा- २५ जनवरी/२०२६/ईएमएस