पटना, (ईएमएस)। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के तहत गंगा नदी के किनारे अदालत घाट के पास शनिवार देर शाम को एक 20 वर्षीय घर में काम करने वाले गोलू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मां, गीता देवी ने आरोप लगाया कि यह घटना दिन में पहले हुए विवाद के बाद हुई। सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे एक कबाड़ी वाले ने गोलू से 1,000 रूपये मांगे थे। कथित तौर पर उसने हाल के पारिवारिक खर्चों का हवाला देते हुए 101 देने की पेशकश की, जिससे बहस हुई और मारपीट हुई। गीता देवी ने दावा किया कि कबाड़ी वाले और अन्य लोगों ने उसे पीटा, फिर गोलू का पीछा करते हुए एक झोपड़ी में ले गए जहां वह छिपने की कोशिश कर रहा था, और उसे मार डाला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बहरहाल पुलिस आगे की जाँच कर रही है। संतोष झा- २५ जनवरी/२०२६/ईएमएस