क्षेत्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो अज्ञात बदमाशों ने 32 वर्षीय समीर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसे पांच गोलियां मारीं, जिनमें से दो सिर पर लगीं। पुलिस को रंजिश के चलते वारदात होने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। दो गोलियां सिर पर, तीन पेट और सीने पर मारी हैं। आशंका है रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/25/ जनवरी /2026