25-Jan-2026
...


चंडीगढ़,(ईएमएस)। जालंधर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने स्कूल लैंड विवाद को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला है। परगट सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए भगवंत मान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उसकी नीतियों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, आम आदमी पार्टी पंजाब में “शिक्षा क्रांति” का नारा लगाकर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो कोई नया स्कूल बनाया गया और न ही कोई नया कॉलेज। इसके उलट अब सरकार स्कूलों के लिए आरक्षित सरकारी जमीन बेचने में जुटी हुई है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने लुधियाना के राजगुरु नगर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्राथमिक स्कूल के लिए आरक्षित 1.05 एकड़ जमीन को अब एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। परगट सिंह ने आरोप लगाया कि इससे पहले पावर विभाग और मार्कफेड की कीमती जमीनें भी बेची जा चुकी हैं और अब शिक्षा से जुड़ी जमीन को भी बिक्री के लिए रखा जा रहा है। कांग्रेस विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि यही आम आदमी पार्टी की तथाकथित “शिक्षा क्रांति” है, जिसमें स्कूल खोलने के बजाय स्कूल की जमीन बेची जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है, तो फिर स्कूलों के लिए चिन्हित जमीन को कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए क्यों दिया जा रहा है। परगट सिंह के इस बयान के बाद पंजाब की राजनीति में स्कूल लैंड को लेकर विवाद और तेज होने की संभावना है। फिलहाल आम आदमी पार्टी या राज्य सरकार की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हिदायत/ईएमएस 25जनवरी26