राष्ट्रीय
25-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। जीमेल, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, इंस्टाग्राम के यूजर्स की 14.9 करोड़ यूनिक आईडी लॉगइन और पासवर्ड लीक होने का मामला सामना आया है। ये डेटा बिना किसी सिक्योरिटी और पासवर्ड के मौजूद है, जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट में दी है। जाने-माने सिक्योरिटी एनालिस्ट ने इस डेटाबेस का पता लगाया है। ये लीक हुए रिकॉर्ड करीब हर बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। लीक पासवर्ड से प्रभावित हुए ऐप की लिस्ट में फेसबकु, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, एक्स और कुछ डेटिंग ऐप्स का नाम शामिल है। इस लीक में स्ट्रीमिंग ऐप्स और एंटरटेनमेंट ऐप्स के नाम भी शामिल है, जिसमें नेटफिल्स, एचबीओ, मैक्स, डिज्नी प्लस और रोबोल्क्स के नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 4.8 करोड़ जीमेल अकाउंटस, 40 लाख याहू अकाउंट्स, और 15 लाख आउटलुक अकाउंट का डेटा लीक हुआ है। 1.7 करोड़ फेसबुक अकाउंट्स, 65 लाख इंस्टाग्राम अकाउंट और 780 हजार टिकटॉक अकाउंट की डिटेल्स लीक हुई है। इस सेगमेंटमें करीब 34 लाख नेटफिल्क्स अकाउंट के लॉगइन और पासवर्ड लीक हुए हैं। इसमें डिज्नी प्लस समेत की और नाम शामिल है। फाइनेंशियल और सरकारी अकाउंट्स की लिस्ट में 420 हजार लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड के नाम शामिल हैं। फाउलर ने कहा है कि यह डेटाबेस इन्फोस्टेलर नाम के मैलवेयर ने क्रिएट किया है, जो एक तरह का खतरनाक सॉफ्टवेयर है। इसको ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे यह चुपचाप तरीके से डिवाइस को नुकसान पहुंचाते हैं और लॉगइन व डिटेल्स को चोरी करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भी डेटा कलेक्ट या चोरी किया जाता है तो उसको कहीं स्टोर करना होता है। ऐसे क्लाउड पर डेटा स्टोर करना सबसे बेस्ट माना जाता है। इस खोज से पता चलता है कि साइबर हैकर्स का भी डेटा चोरी हो जाता है। डेटा या पासवर्ड लीक होने पर अपने अकाउंट को कैसे बचाएं। इसके लिए कुछ खास ट्रिक्स का यूज किया जा सकता है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड का यूज करें। पासवर्ड बनाते समय कम से कम 12-16 कैरेक्टर का यूज करें। सिराज/ईएमएस 25जनवरी26 ---------------------------------