अमेठी(ईएमएस)।जिले में नारी सुरक्षा व आमजनमानस को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा मुसाफिरखाना में पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को पुलिस चौकी का फीता काटकर लोकार्पण किया।पुलिस चौकी कस्बा थाना मुसाफिरखाना का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना,सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।नई पुलिस चौकी के लोकार्पण के साथ आमजनमानस को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी एवं भीड़-भाड़ व संदेनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ने से अपराध में कमीं आयेगी एवं शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से संभव हो सकेगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय से पुलिस व कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना विवेक कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी और क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे। ईएमएस /राम मिश्रा