मेलबर्न (ईएमएस)। सर्बिया के कार्लोस अल्काराज और एरिना सबालेंका जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। अल्काराज ने पुरुष एकल में अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6 (6), 6-4, 7-5 से हरा दिया। इस मुकाबले में अल्काराज ने कोई डबल-फॉल्ट नहीं किया। मैच के बाद अल्काराज ने कहा, यह कड़ा मैच था और सीधे सेटों में जीत हासिल करके मैं बहुत उत्साहित हूं। मेलबर्न पार्क में अपने पहले चार मैचों में मैंने जिस तरह सर्विस की, उससे मैं खुद काफी प्रभावित हूं।अल्काराज का मुकाबा अब क्वार्टर फाइनल में स्थानीय पसंदीदा एलेक्स डी मिनौर और एलेक्जेंडर बुब्लिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा, । वहीं महिला एकल वर्ग में बेलारुस की एरिना सबालेंका ने कनाडा की नंबर 17 खिलाड़ी विक्टोरिया एमबोको को आसानी से 6-1, 7-6 (1) से हराया। पहले सेट में सबालेंका हावी रही पर दूसरे सेट में एमबोको ने अच्छा खेल दिखाया और मैच टाईब्रेक तक पहुंच गया। सबालेंका टाईब्रेक में हावी रहीं ओर उसने मैच अपने नाम कर लिया। सबालेंका ने मैच के बाद एमबोको की जमकर प्रशंसा करते हए कहा कि उसने मेरे सामने कड़ी चुनौती पेश की। मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में सफल रही। सबालेंका ने साल 2023 और 2024 में ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और पिछले साल मैडिसन कीज़ के खिलाफ उपविजेता रहीं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी ओपन में भी दो खिताब अपने नाम किए हैं। ईएमएस 25 जनवरी 2026