- ठेकेदार ने शोकॉज नोटिस के बाद भी जारी रखा निर्माण बीजापुर(ईएमएस)। नगर के वार्ड-12 स्थित नया बस स्टैंड के पीछे अवैध अतिक्रमण को लेकर चला विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब वार्ड-7 शांतिनगर में एक नया मामला गरमा गया है। यहां नगर निगम द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ठेकेदार ने कथित तौर पर अवैध कब्जा हटाने के बजाय निर्माण कार्य जारी रखा हुआ है। मामला वार्ड-7 शांतिनगर के डंप यार्ड के समीप का है, जहां ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। प्रारंभ में पार्षद और वार्डवासियों ने बाउंड्रीवाल निर्माण का स्वागत किया, लेकिन विवाद उस समय खड़ा हो गया जब बाउंड्रीवाल की आड़ में ठेकेदार ने अंदर अपने मजदूरों और मिस्त्रियों के रहने के लिए शीट से बना एक अस्थायी आशियाना खड़ा कर लिया। इस पर वार्डवासी और पार्षद मौके पर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार ने बहस शुरू कर दी। बाद में पार्षद ने पूरे मामले की शिकायत नगर पालिका में की, जिस पर सीएमओ ने तत्काल ठेकेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया। हालांकि, नोटिस मिलने के बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जारी रखे जाने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रशासन ने नगर के नया बस स्टैंड के पीछे 100 से अधिक मकानों को अवैध बताकर बुलडोजर कार्रवाई की थी, जिसको लेकर राजनीतिक माहौल पहले से ही गर्म है। वहीं दूसरी ओर, एक ठेकेदार द्वारा दिनदहाड़े नोटिस की अवहेलना कर कब्जा किए जाने का मामला सामने आना, प्रशासन के दोहरे रवैये की ओर इशारा कर रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 जनवरी 2026