राजगढ़ (ईएमएस ) रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नव मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मताधिकार का सही और निर्भीक उपयोग ही लोकतांत्रिक व्यवस्था की असली ताकत है। उन्होंने नव मतदाताओं से आग्रह किया कि वे किसी दबाव या भ्रम में आए बिना सोच-समझकर मतदान करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, मतदान का तरीका और निर्वाचन प्रणाली से जुड़ी बुनियादी जानकारियां साझा की गईं। अधिकारियों ने नव मतदाताओं को बताया कि एक जागरूक मतदाता ही निष्पक्ष चुनाव की सबसे बड़ी गारंटी होता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे, एसडीएम निधि भारद्वाज सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, बूथ लेवल अधिकारी और बड़ी संख्या में नव मतदाता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले बीएलओ और नव मतदाताओं को सम्मानित किया गया। -निखिल कुमार (राजगढ़)25/1/2026