25-Jan-2026
...


- चोर को पकड़वाने वाले को मिलेगा 5 हजार का ईनाम जगदलपुर (ईएमएस)। 23 और 24 की दरमियानी रात माँ दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर में चोरी की हुयी वारदात के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि जिला पुलिस और फॉरेंसिक की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर 9 टीम गठित कर गंभीरता से जाँच की जा रही है। अब तक की कार्यवाही में शहर के 100 से अधिक शासकीय और निजी कैमरों की मदद से चोर के चेहरे की पहचान कर ली गयी है। उक्त चोर के संबंध में सटीक जानकारी दिए जाने पर बस्तर पुलिस द्वारा 5000/- रुपये नगद इनाम की घोषणा की गई है । कार्यवाही में 4-5 टीम उड़ीसा एवं पड़ोसी जिलों में सघनता से जांच कर रही है। विवेचना में नई जानकारी मिलने पर पुलिस की कार्रवाई से आगे भी अवगत कराया जाएगा । सुधीर जैन/चंद्राकर/25 जनवरी 2026