राज्य
25-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)।फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित सिंह तोमर आज पुरानी बस्ती थाने में पूछताछ के लिए पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर के तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, राजधानी और अन्य थानों में 16 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी तथा ब्लैकमेलिंग जैसी वारदातें शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहित के बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर को पिछले साल 8 नवंबर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन रोहित को अब तक पकड़ने में रायपुर पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी। इस बीच रोहित ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया, जहां कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में आज रोहित पुरानी बस्ती थाने पहुंचे और उनसे विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहराई से जांच चल रही है, ताकि सभी आरोपों की सत्यता का पता लगाया जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 जनवरी 2026