प्रदेशभर के बूथों पर कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना -प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है जमीनी स्तर के नवाचारों को देशव्यापी पहचान दिलाना -डॉ. मोहन यादव -प्रधानमंत्री जी के विचार लोगों में लोकतंत्र, संविधान और जनभागीदारी की भावना को और सशक्त करते हैं -हेमंत खण्डेलवाल भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के हामूखेड़ी स्थित शासकीय विद्यालय में, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल विधानसभा के गंज मंडल के शास्त्री वार्ड स्थित बूथ क्रमांक 117 के अध्यक्ष उदय अमझरे के निवास पर तथा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के नई सराय मंडल के बूथ क्रमांक 40 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नवाचार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उल्लेख किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर के नवाचारों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी और संवेदनशील सोच को दर्शाता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार लोकतंत्र, संविधान और जनभागीदारी की भावना से सशक्त करते हैं तथा गणतंत्र दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिया गया संदेश युवा सहभागिता को नई दिशा देता है। इसी क्रम में प्रदेशभर के विभिन्न बूथों पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना कर्मयोगियों के लिए प्रेरणा स्रोत - डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नवाचार का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उल्लेख किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिरवार के प्रयासों को राष्ट्रीय मंच से सराहा जाना जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कर्मयोगियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्थानीय स्तर पर किए जा रहे अभिनव प्रयासों को प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में पहचान दिलाई है। यह इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, नवाचार और सकारात्मक सोच के साथ किया गया कार्य निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करता है। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया यह प्रोत्साहन वनांचल की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य कर रहे वन कर्मियों के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध प्रदेश है तथा पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने वाले व्यक्तियों एवं कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करती रहेगी, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी” के संकल्प को साकार किया जा सके। भारत युवाओं के विचारों, परिश्रम और नवाचार से निरंतर प्रगति कर रहा - हेमंत खण्डेलवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में व्यक्त विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक परंपराओं के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा मतदान को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान अत्यंत प्रेरणादायक है। विशेष रूप से युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया से जुड़ने की अपील, लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत युवाओं के नवाचारों की सराहना यह दर्शाती है कि आज का भारत युवाओं के विचारों, परिश्रम और नवाचार से निरंतर प्रगति कर रहा है। साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से हो रहे प्रयासों की सराहना, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला ऐसा सशक्त मंच है, जो जन-जन को राष्ट्रनिर्माण की भावना से जोड़ते हुए विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करता है। यह कार्यक्रम संवाद के साथ-साथ सकारात्मक परिवर्तन का प्रभावी माध्यम है। हरि प्रसाद पाल / 25 जनवरी, 2026