* कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाए सवाल, 1.38 लाख मतदाताओं के नाम हटाने का दावा; चुनाव अधिकारी बोले- आंकड़े गलत, जांच जारी सुरेन्द्रनगर (ईएमएस)| जिले में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की कार्यवाही अब संदेह के घेरे में आ गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिले में करीब 1.38 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर 7 भरे गए हैं, जिनकी आपत्ति अर्जियां भी चुनाव विभाग को मिल चुकी हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए आंकड़ों की विस्तृत जानकारी और भरे गए सभी फॉर्म की प्रतियां देने की लिखित मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद कार्यवाही जारी रहने का आरोप लगाया गया है। मामला तब और गंभीर हो गया जब थानगढ़ में वर्षों से रह रहे पद्मश्री सम्मानित और प्रसिद्ध हास्य कलाकार शाहबुद्दीन राठौड़ का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भी आवेदन सामने आया। यह आवेदन राजकोट के एक युवक के नाम से किया गया है, लेकिन संबंधित युवक ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है। हितेश राठौड़ नामक व्यक्ति की ओर से शाहबुद्दीन राठौड़ का नाम हटाने की अर्जी दाखिल की गई थी। पूर्व विधायक ऋत्विक मकवाणा ने लाइव डेमो के जरिए उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो आवेदन में दर्ज था। युवक ने स्पष्ट किया कि उसने ऐसी कोई अर्जी नहीं दी है और किसी ने गलत तरीके से उसका नंबर आवेदन में जोड़ दिया है। युवक का कहना है कि उसे यह भी नहीं पता कि उसके नाम से यह आवेदन किसने किया। पूर्व विधायक ऋत्विक मकवाणा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और खास तौर पर अल्पसंख्यक, मुस्लिम समाज, साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के मतों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के 1.38 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों पर जिला चुनाव अधिकारी सुदीप शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उनके अनुसार अब तक करीब 24 हजार फॉर्म नंबर 7 भरे गए हैं। शाहबुद्दीन राठौड़ का नाम भी सूची में शामिल होने की बात सामने आई है, लेकिन उसकी पूरी जांच और सत्यापन के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सतीश/25 जनवरी