बनासकांठा (ईएमएस)| जिले में आज एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है। अमीरगढ़ तालुका के इकबालगढ़ के पास पालनपुर-आबू नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आइशर ट्रक तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही यात्रियों से भरी इनोवा कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक इनोवा कार के ऊपर चढ़ गया और कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार 7 यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे करीब 5 किलोमीटर तक यातायात ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं 3 गंभीर घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस ने ट्रैफिक बहाल कराने के साथ ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक की गंभीर लापरवाही और गलत दिशा में वाहन चलाना ही इस हादसे का मुख्य कारण है। सतीश/25 जनवरी