मुम्बई (ईएमएस)। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह पर रखा गया है। ये पहली बार नहीं है जब स्कॉटलैंड को विश्वकप में जगह मिली है। स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में रखा गया है जिसमें पहले बांग्लादेश था। स्कॉटलैंड को अपने पहले तीन ग्रुप मैच कोलकाता में खेलने हैं। वहीं पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज जबकि दूसरा मैच 9 को इटली से खेलना है। वहीं तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। स्कॉटलैंड सातवीं बार टी20 विश्व कप में भाग लेने जा रही है। इससे पहले साल 2007, 2009, 2016, 2021, 2022 और 2024 में टीम ने टी20 विश्वकप खेला था। साल 2021 में स्कॉटलैंड की टीम सुपर-12 स्तर तक भी पहुंची थी। साल 2021 में टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड ने उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हराया था। वहीं साल 2022 के टूर्नामेंट में उसने दो बार की विजेता रही वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया था। स्कॉटलैंड ने अब तक 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 49 जीते हैं जबकि 55 में उसे हार मिली है। 4 मैचों का परिणाम नहीं निकला। वहीं एक मैच टाई रहा है। उसका सबसे अधिक स्कारे 252 रन रहा है जो उसने डच टीम के खिलाफ बनाया था। ईएमएस 25 जनवरी 2026