अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक गुवाहाटी (ईएमएस)। भारत ने गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी के सामने कीवी टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी और ईशान किशन की तेज शुरुआत ने भारत की जीत को आसान बना दिया। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि झटके के साथ हुई। पारी की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन मैट हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने जिम्मेदारी संभाली और शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। ईशान ने केवल 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें ईश सोढ़ी ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका था। ईशान के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने मैदान पर आते ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। अभिषेक ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सातवें ओवर में ही भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया। अभिषेक ने 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि उनके साथ क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई। पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या ने उनका शानदार कैच लपका। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। दूसरे ओवर में हार्दिक ने रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में टिम सेफर्ट को बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 75 रन पर 3 विकेट था। 12वें ओवर में रवि विश्नोई ने चैपमैन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चैपमैन ने 32 रन बनाए। डेरिल मिचेल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 रन जरूर बनाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और रवि विश्नोई को 2-2 सफलता मिली। हर्षित राणा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।