खेल
25-Jan-2026
...


:: आज से शुरू होंगे मुख्य दौर के कड़े मुकाबले :: इंदौर। (ईएमएस) मध्य प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यलो डायमंड इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे-60 ग्रेड-4 चैंपियनशिप में मेजबान प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है। रविवार को इंदौर टेनिस क्लब के कोर्ट पर खेले गए क्वालीफाइंग दौर के अंतिम मुकाबलों में म.प्र. के कनिष्क खथुरिया और सोनिया दत्ता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुख्य दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया। :: कनिष्क का एकतरफा प्रदर्शन :: बालक वर्ग के अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में पांचवीं वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी कनिष्क खथुरिया ने अद्वैत नागर को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से धूल चटाई। अन्य मुकाबलों में अवि अग्रवाल ने अद्वैत तिवारी को तीन सेटों के मैराथन संघर्ष में 6-4, 4-6, 10-4 से हराया। वहीं, सक्षम भंसाली ने शौर्य घोडके को 6-4, 6-3 और आरव देखिल ने शार्दुल खावाले को 6-3, 6-1 से मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया। :: सोनिया की जुझारू जीत :: बालिका वर्ग में म.प्र. की सोनिया दत्ता ने जबरदस्त धैर्य का परिचय दिया। शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद सोनिया ने शानदार वापसी करते हुए धानवी कांजीथांडा को 5-7, 6-3, 10-8 से पराजित किया। अमेरिका की अंशु मथम और अवंतिका रायावारापू ने अपने-अपने मैच आसानी से जीतकर मुख्य दौर में जगह बनाई। अवंतिका ने ओस आहूज को 6-0, 6-0 से शिकस्त देकर क्लीन स्वीप किया। सारा फेंगसे ने ईशाल पठान को 6-3, 4-6, 9-3 से हराया। :: तविश और कैरोलिन को शीर्ष वरीयता :: टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जन धूपर ने बताया कि सोमवार से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ होंगे। बालक वर्ग में भारत के तविश पाहवा (248 रैंक) को शीर्ष वरीयता दी गई है। उनके बाद तनुष गिलदयाल, देव पटेल और आदित्या मोर को क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी वरीयता मिली है। बालिका वर्ग में कनाडा की कैरोलिन हार्मंस (284 रैंक) नंबर-1 सीड खिलाड़ी होंगी। :: आज होगा औपचारिक शुभारंभ :: स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ सोमवार शाम 4:00 बजे म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व विधायक रमेश मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागायुक्त सुदाम खाड़े करेंगे। मुख्य दौर के मुकाबले सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। प्रकाश/25 जनवरी 2026