राज्य
25-Jan-2026
...


:: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 100 से अधिक युवाओं ने भरी हुंकार; फूलों से हुआ नव-मतदाताओं का अभिनंदन :: इन्दौर (ईएमएस)। लोकतंत्र को सशक्त बनाने और युवा पीढ़ी को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत (माय भारत) इंदौर द्वारा रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य साइकिल रैली निकाली गई। “My Bharat, My Vote” थीम पर आधारित इस आयोजन में शहर के ऊर्जावान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संदेश दिया कि देश के निर्माण में एक-एक वोट की कीमत अनमोल है। जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया कि साइकिल रैली का शुभारंभ साईं बाबा पब्लिक स्कूल से हुआ। रैली में लगभग 100 ऐसे युवा शामिल हुए, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है और आगामी निर्वाचनों में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रैली के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया गया कि मतदान न केवल एक संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का परम कर्तव्य भी है। रैली का समापन माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय में हुआ, जहाँ विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। यहाँ युवाओं ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ ली और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। विशेष आकर्षण के रूप में नए मतदाताओं का स्वागत उन्हें फूल भेंट कर किया गया, जिससे युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखापाल आशीष जैन, खेल विभाग की ब्लॉक समन्वयक लीना श्रीवास, अशोक यादव, सीमा सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने निष्पक्ष और निर्भीक मतदान का संकल्प लिया। :: युवाओं का संकल्प : वोट से तय होगी देश की दिशा :: रैली के दौरान युवाओं ने तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर एक वोट-एक राष्ट्र और जागरूक युवा-मजबूत लोकतंत्र जैसे नारे लिखे थे। जिला युवा अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनाना है ताकि वे देश की दिशा और दशा तय करने में अपनी भूमिका निभा सकें। प्रकाश/25 जनवरी 2026