राज्य
25-Jan-2026
...


:: भिक्षावृत्ति त्याग आत्मनिर्भर बने इंदौर के 3 जांबाज दिल्ली में विशिष्ट अतिथि; कलेक्टर की पहल पर हवाई सफर :: इंदौर (ईएमएस)। इन्दौर ने स्वच्छता के बाद अब मानवीय पुनर्वास के क्षेत्र में भी देश में मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भिक्षावृत्ति मुक्त भारत के स्वप्न को सच कर दिखाने वाले इंदौर के तीन जांबाज - आरती, ज्योति और रवि गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इनके संघर्ष को सम्मान देते हुए इन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर से चुने गए 100 विशेष मेहमानों में इंदौर के इन प्रतिनिधियों का चयन शहर के लिए गौरव की बात है। दल में शामिल 11 वर्षीय आरती प्रजापति कभी सड़कों पर हाथ फैलाने को मजबूर थी, जो आज स्कूल की मेधावी छात्रा है। 30 वर्षीय ज्योति अब हाउसकीपिंग और 37 वर्षीय रवि गोबर से शिल्प कला के जरिए आत्मनिर्भर बन चुके हैं। इनके साथ संस्था प्रवेश की रूपाली जैन व रूपेन्द्र दोशी दल का नेतृत्व कर रहे हैं। :: इंदौर बना देश का रोल मॉडल :: प्रशासन, नगर निगम और संस्था प्रवेश के साझा प्रयासों से इंदौर देश का पहला भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बना है। स्माइल योजना के तहत यहाँ रिकॉर्ड 5,500 लोगों को इस दलदल से निकालकर पुनर्वासित किया गया है। रवानगी से पूर्व आरती ने कलेक्टर को गोबर से बना आई सपोर्ट बेगरी फ्री इंडिया का बैज लगाकर भावुक कर दिया। इंदौर का यह रिहैबिलिटेशन मॉडल अब पूरे देश के लिए नजीर बन गया है। प्रकाश/25 जनवरी 2026