राज्य
25-Jan-2026
...


:: सृष्टि कलाकुंज का आयोजन : प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में प्रदर्शित हुए 50 कलाकारों के 85 अद्भुत चित्र :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर की सांस्कृतिक विरासत और कला प्रेम को नई उड़ान देते हुए रविवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह की कलादीर्घा में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सृष्टि कलाकुंज कला संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में देश और प्रदेश के नामचीन कलाकारों की कृतियों को सजाया गया है। उद्घाटन अवसर पर डॉ. सुदाम खाड़े ने प्रदर्शित चित्रों का सूक्ष्म अवलोकन किया और प्रत्येक कलाकार से उनकी पेंटिंग के विषय और तकनीक पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन्दौर कलाप्रेमियों का शहर है और ऐसे आयोजनों से उभरती प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच मिलता है। उन्होंने सृष्टि कलाकुंज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों का कार्य बेहद प्रभावशाली और दृष्टिगोचर है। आयोजक वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के 50 से अधिक कलाकारों की 85 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं। ये कृतियां पिछले दो वर्षों से बिचौली मर्दाना स्थित सुधा स्टूडियो में आयोजित कला शिविरों का परिणाम हैं। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हल्दी-कुमकुम, प्रयागराज महाकुंभ और मेरा आंगन जैसे विषयों पर आधारित चित्र हैं, जो भारतीय संस्कृति और लोक जीवन को जीवंत करते हैं। शुभारंभ अवसर पर पूर्व आईजी महेन्द्र सिकरवार, पूर्व कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव, पूर्व ओएसडी आनंद शर्मा, पूर्व डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी और वरिष्ठ चित्रकार हरेन्द्र शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। :: 26 को तिरंगे के रंग, कला के संग :: कलाप्रेमियों के लिए समय : यह प्रदर्शनी 27 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 से रात 8 बजे तक आम जन के लिए खुली रहेगी। विशेष आयोजन: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार दोपहर 3 बजे तिरंगे के रंग, कला के संग विषय पर विशेष वार्ता आयोजित होगी, जिसमें ग्वालियर संगम ग्रुप और इंदौर के कलाकार संवाद करेंगे। प्रकाश/25 जनवरी 2026