:: इंदौर में 12 राज्यों के 150 से अधिक विशेषज्ञों का राष्ट्रीय सेमिनार; राष्ट्र निर्माण में भूमिका को सराहा :: इंदौर (ईएमएस)। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और पद्म विभूषण से सम्मानित सुमित्रा महाजन ने कहा कि वेल्यूअर्स की भूमिका देश की अर्थव्यवस्था और बाजारवाद में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आह्वान किया कि वेल्यूअर अपनी योग्यता को नवीन तकनीकों के साथ निरंतर अपडेट करें, लेकिन काम करते समय नैतिक मूल्यों और अपनी अंतरात्मा की आवाज को केंद्र में रखें। सयाजी होटल के सभागृह में शनिवार को इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ़ वेल्यूअर्स के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह विचार व्यक्त किए। इंदौर में पहली बार आयोजित इस गरिमामय सेमिनार में देश के 12 राज्यों के 150 से अधिक वेल्यूअर्स शिरकत कर रहे हैं। :: अनुभव और ज्ञान का साझा मंच :: सेमीनार के समन्वयक अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि इंडिया रजिस्टर्ड वेल्यूअर्स फाउंडेशन की मेजबानी में हो रहे इस आयोजन का उद्देश्य पेशे में गुणवत्ता, नैतिकता और तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करना है। सुमित्रा महाजन ने देशभर से आए विशेषज्ञों का देवी अहिल्या की नगरी में स्वागत किया और उनके साथ आत्मीयता से परिचय प्राप्त कर समूह चित्र भी खिंचवाया। :: महत्वपूर्ण है वेल्यूअर्स की जिम्मेदारी :: उल्लेखनीय है कि वेल्यूअर्स का मुख्य कार्य सरकारी, न्यायालयीन प्रकरणों, आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई और जीएसटी जैसे विभागों के लिए संपत्ति का सटीक मूल्यांकन करना होता है। प्रारंभ में शेख अमीन, पराग कुलकर्णी एवं पुमेश बाहेती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वेल्यूअर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। :: इंदौर के स्वाद का भी लिया आनंद :: सेमिनार में हिस्सा लेने आए देशभर के प्रतिनिधियों ने सराफा और छप्पन दुकान पहुंचकर इंदौर के विश्वप्रसिद्ध व्यंजनों और मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया। सोमवार, 26 जनवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्र वन्दना के साथ समापन दिवस के सत्रों का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन पूजन धवलीकर ने किया। प्रकाश/25 जनवरी 2026