:: क्यूआर कोड से होगी जब्त साक्ष्यों की रियल-टाइम ट्रैकिंग; साक्ष्यों में हेरफेर अब होगा असंभव :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने रविवार को थाना गांधीनगर में इंदौर के पहले डिजिटल मालखाना का विधिवत शुभारंभ किया। अब थानों में वर्षों से रखे जब्त सामान और साक्ष्यों को पारंपरिक धूल फांकते रजिस्टरों के बजाय क्यूआर और बारकोड आधारित स्मार्ट सिस्टम से ट्रैक किया जाएगा। इस डिजिटल पहल के अंतर्गत प्रत्येक जब्त सामग्री को एक यूनिक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसमें उसकी फोटो, दस्तावेज और लोकेशन की जानकारी फीड होगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस तकनीक से साक्ष्यों की सुरक्षा बढ़ेगी और न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। वरिष्ठ अधिकारी मोबाइल या वेब पोर्टल के माध्यम से कहीं से भी मालखाने की निगरानी कर सकेंगे। भविष्य में इसे बायोमेट्रिक्स और सीसीटीवी से भी जोड़ा जाएगा, जिससे सिस्टम पूरी तरह अभेद्य हो जाएगा। प्रकाश/25 जनवरी 2026