:: बीडीडीएस और पुलिस टीम ने लावारिस विस्फोटक को निष्क्रिय करने का किया जीवंत अभ्यास; यात्री सुरक्षा पर जोर :: इंदौर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए इंदौर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। शहर के सबसे व्यस्ततम सरवटे बस स्टैंड पर बम थ्रेट की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस जीवंत अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति या लावारिस विस्फोटक सामग्री मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय तथा त्वरित रिस्पॉन्स टाइम को परखना था। मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही बस स्टैंड परिसर में एक लावारिस वस्तु (संदिग्ध विस्फोटक) होने की सूचना प्रसारित हुई, सुरक्षा महकमे में हलचल तेज हो गई। स्थानीय पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्काल पूरे परिसर की घेराबंदी की और यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर पहुँचाया। अचानक हुई इस पुलिसिया कार्रवाई से एक बारगी तो यात्री भी सहम गए, लेकिन बाद में ड्रिल की जानकारी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही पुलिस की बीडीडीएस (बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड) टीम ने मोर्चा संभाला। विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक डिटेक्टरों और सुरक्षा गियर के साथ वैज्ञानिक पद्धति से संदिग्ध वस्तु की जाँच की। ड्रिल के अंत में टीम ने विस्फोटक को सफलतापूर्वक डिफ्यूज (निष्क्रिय) करने का प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभ्यास से न केवल सुरक्षा मापदंडों को परखा गया, बल्कि जमीनी स्तर पर टीम की कमियों और खूबियों का भी विश्लेषण किया गया। प्रकाश/25 जनवरी 2026