राज्य
25-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक परंपराओं तथा हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिवस हमें समता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र एवं प्रदेश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा देता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण, सड़कों, पुलों एवं विकास कार्यों के माध्यम से जनकल्याण और प्रदेश की प्रगति को नई गति दे रही है। बेहतर अवसंरचना से न केवल आर्थिक विकास को बल मिल रहा है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। मंत्री श्री सिंह ने प्रदेशवासियों से गणतंत्र के आदर्शों को जीवन में उतारने, कर्तव्यों के प्रति सजग रहने तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में सहभागी बनने का आह्वान किया है। हरि प्रसाद पाल / 25 जनवरी, 2026