इंदौर (ईएमएस)। जिले में अवैध शराब के परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग का विशेष अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने घेराबंदी कर बिना नंबर के वाहन से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों दबोचा है। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए टीमें सक्रिय हैं। वृत आंतरिक क्षेत्र-2 की प्रभारी जया मुजाल्दे और उनकी टीम गश्त पर थी, तभी बिना नंबर प्लेट की एक नीले रंग की टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर संदिग्ध नजर आई। पीछा कर जब वाहन को रोका गया, तो उसकी डिक्की और प्लास्टिक के बोरे से 50 पाव देशी प्लेन और 100 पाव मसाला शराब बरामद हुई। विभाग ने कुल 27 बल्क लीटर अवैध शराब और वाहन को जब्त कर लिया है, जिसका कुल बाजार मूल्य लगभग 80 हजार रुपये आंका गया है। आरोपी आशुतोष जायसवाल, निवासी नेहरू नगर, के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गणतंत्र दिवस और आगामी त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि संदिग्ध वाहनों और ठिकानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/25 जनवरी 2026