:: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया दुग्धाभिषेक, महाआरती में शहर की सुख-समृद्धि की कामना की :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में रविवार को जीवनदायिनी माँ नर्मदा की जयंती अपार श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। प्रातःकाल से ही मंदिरों एवं विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। इन्दौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने माँ नर्मदा की प्रतिमा पर दूध एवं जल से अभिषेक कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात उन्होंने भव्य महाआरती में सहभागिता करते हुए शहर की सुख-समृद्धि, शांति और नागरिकों के कल्याण की मंगलकामना की। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी नर्मदा प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजन कर नर्मदे हर के जयघोष लगाए, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। आयोजन में युवाओं, महिलाओं और बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का स्वरूप प्रदान किया। नगर के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक अनुष्ठानों और प्रसादी वितरण का क्रम भी सतत चलता रहा। महापौर भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और उनकी जयंती केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन का भी संदेश देती है। उन्होंने नागरिकों से जल स्रोतों को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। आयोजन के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रकाश/25 जनवरी 2026