राज्य
25-Jan-2026
...


:: जावरा कंपाउंड स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण; जनसेवा और राष्ट्रभक्ति की मिसाल बताया :: इंदौर (ईएमएस)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जावरा कंपाउंड स्थित उनकी प्रतिमा पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने राजमाता के राष्ट्र निर्माण और समाज उत्थान में दिए गए योगदान का स्मरण किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापौर भार्गव ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, सादगी और निस्वार्थ जनसेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और उनके विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। महापौर ने कहा कि उनके पदचिह्नों पर चलकर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस गरिमामयी अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पार्षद कंचन गिद्ववानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रकाश/25 जनवरी 2026