राज्य
25-Jan-2026
...


:: झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान : शहीद के परिजनों को 1 लाख की श्रद्धा निधि भेंट; वंदे मातरम से गूँजा रीगल चौराहा :: इंदौर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को इन्दौर का रीगल चौराहा और इंडिया गेट परिसर राष्ट्रभक्ति के चरम उत्साह का साक्षी बना। संस्था सेवा सुरभि के तत्वावधान में आयोजित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत हजारों नागरिकों ने दीपांजलि और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस गरिमामय समारोह में भारतीय सेना के शहीद जवान संजय मीणा के परिजनों को एक लाख रुपये की श्रद्धा निधि और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। :: शहादत की दास्तां सुन नम हुई आंखें :: दुआ सभागृह में जब सूत्रधार संजय पटेल ने शहीद संजय मीणा की वीरता की कहानी सुनाई, तो पूरा सदन उनके सम्मान में उठ खड़ा हुआ। 23,350 फीट की ऊंचाई पर बर्फीले तूफान के बीच देश की रक्षा करते हुए संजय मीणा ने प्राणों की आहुति दी थी। गौरव की बात यह है कि इस बलिदान के दो माह बाद ही मीणा परिवार ने अपने दूसरे बेटे राजवीर को भी सेना में भेज दिया। सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर शिवम वर्मा, पूर्व कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव और समाजसेवी भरत मोदी ने शहीद की पत्नी श्रीमती पूनम, पुत्र युवराज और परिजनों का सम्मान किया। :: बैंड की धुनों पर निकली कृतज्ञता रैली :: सभागृह से इंडिया गेट तक बीएसएफ के बैंड की राष्ट्रभक्ति धुनों के बीच एक भव्य कृतज्ञता रैली निकाली गई। रीगल चौराहे पर बोहरा समाज के बैंड ने भी शानदार मार्चपास्ट कर समां बांध दिया। इंडिया गेट पहुँचकर सभी ने अमर जवान ज्योति पर दीप प्रज्वलित किए। सांसद लालवानी ने कहा कि सेवा सुरभि का यह अभियान पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। :: दीपों से जगमगाया शहीद स्मारक :: शाम ढलते ही पूरा रीगल चौराहा सैकड़ों दीपों और मोमबत्तियों की रोशनी से झिलमिला उठा। युवाओं और बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी ली और भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में शहर काजी डॉ. इशरत अली, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। प्रकाश/25 जनवरी 2026