:: मुख्यमंत्री ने 77वें गणतंत्र दिवस पर दीं मंगलकामनाएं, अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और अखंडता के प्रति अटूट निष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकसित भारत @2047 के संकल्प के साथ मध्यप्रदेश भी कृषि, सुशासन, पर्यटन, युवा शक्ति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने किसान, युवा, श्रमिक और मातृशक्ति को प्रदेश की विकास यात्रा का सबसे मजबूत स्तंभ बताया। गणतंत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रकाश/25 जनवरी 2026