नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी लोकप्रिय लीटर-क्लास स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 1100एसएक्स पर कावासाकी इंडिया ने बड़ा डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी के इस ऑफर से ग्राहकों को सीधे 1.43 लाख रुपये तक की कीमत में राहत मिल रही है। ऑफर के बाद बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 14.42 लाख रुपये से घटकर 12.99 लाख रुपये हो गई है। यह ऑफर केवल 31 जनवरी तक ही मान्य रहेगा। यह विशेष प्राइस बेनिफिट देशभर के चुनिंदा कावासाकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ शोरूम पर यह छूट सीधे कीमत में कटौती के रूप में दी जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर इसे डीलर-लेवल इंसेंटिव के तौर पर पेश किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों को खरीद से पहले नजदीकी डीलर से ऑफर और स्टॉक की पुष्टि करने की सलाह दी गई है। इस बाइक में 1,099सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 136 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और टीएफटी डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप इसे हाईवे पर भी बेहतरीन स्थिरता और कंट्रोल प्रदान करता है। कावासाकी निंजा 1100एसएक्स को स्पोर्ट और टूरिंग के संतुलित कॉम्बिनेशन के लिए जाना जाता है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ लंबी दूरी की आरामदायक राइडिंग चाहते हैं। इसकी एर्गोनॉमिक सीटिंग और बेहतर विंड प्रोटेक्शन लंबे सफर में थकान को कम करने में मदद करता है। सुदामा/ईएमएस 26 जनवरी 2026