नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी फ्लीट सेडान एक्सप्रेस को टाटा मोटर्स ने अब पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब बड़े और विविध मार्केट तक पहुंचने की रणनीति को मजबूत किया है। देशभर के प्रोफेशनल फ्लीट ऑपरेटर्स को उनकी जरूरतों के अनुसार भरोसेमंद और हाई-अपटाइम मोबिलिटी सॉल्यूशन दिए जा रहे हैं। एक्सप्रेस पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग सभी अधिकृत फ्लीट डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये और सीएनजी वैरिएंट की 6.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई एक्सप्रेस पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वैरिएंट टाटा के भरोसेमंद 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से लैस हैं और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इन कारों को खास तौर पर फ्लीट इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जहां विश्वसनीयता, टिकाऊपन और लगातार ऑपरेशन बेहद अहम होता है। एक्सप्रेस सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसका सेगमेंट-फर्स्ट 70 लीटर (वॉटर कैपेसिटी) ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाला है। इससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार फ्यूल भरवाने की जरूरत कम हो जाती है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट में 419 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो पेट्रोल फ्लीट सेडान सेगमेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि एक्सप्रेस को फ्लीट ग्राहकों की वास्तविक ऑपरेटिंग चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और नए वैरिएंट्स इसी सोच को आगे बढ़ाते हैं। टाटा मोटर्स ने ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सिस्टम को इस तरह पैकेज किया है कि बूट स्पेस से कोई समझौता न हो। इससे सेगमेंट में बेहतरीन यूजेबल बूट स्पेस मिलता है, जो फ्लीट ऑपरेटर्स की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। इससे लगेज से जुड़ी बुकिंग में होने वाला नुकसान कम होता है और कमाई की पूरी क्षमता का उपयोग हो पाता है। सुदामा/ईएमएस 26 जनवरी 2026