व्यापार
28-Jan-2026


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। एस्सार ग्रीन मोबिलिटी ने देशभर में 100 वैकल्पिक ईंधन और चार्जिंग केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत 30,000 एलएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक तैनात किए जाएंगे। इस विस्तार से माल ढुलाई से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में सालाना लगभग 10 लाख टन की कमी आने की उम्मीद है। यह पहल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। एस्सार ने वाहन निर्माण, बेड़ा संचालन और ईंधन भरने के बुनियादी ढांचे को एकीकृत किया है। इससे वाहनों की निरंतर आपूर्ति, ईंधन की उपलब्धता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होगी। सतीश मोरे/28जनवरी ---