- घरेलू मांग पूरा करने देश में विमानन विनिर्माण परिवेश और मजबूत करने की जरूरत हैदराबाद (ईएमएस)। केंद्रीय विमानन उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत विमानन कलपुर्जों और अन्य उत्पादों का वैश्विक निर्यातक बनने की दिशा में कदम उठा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए देश में विमानन विनिर्माण परिवेश को और मजबूत करने की आवश्यकता है। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में शामिल है। घरेलू विमानन कंपनियों ने 1,500 से अधिक विमानों के ऑर्डर दिए हैं, जिससे देश में विमानन क्षेत्र की विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने बताया कि अदाणी समूह और ब्राजील की एम्ब्रेयर कंपनी भारत में क्षेत्रीय परिवहन विमान विनिर्माण इकाई स्थापित करेंगी। इसके अलावा एचएएल रूस की एक इकाई के साथ मिलकर यात्री विमान बनाने के प्रयास कर रही है। बोइंग और एयरबस भारत से हर साल 2 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के कलपुर्जे और सेवाएं प्राप्त कर रही हैं। नायडू ने बेगमपेट हवाई अड्डे पर चार दिवसीय विमानन शिखर सम्मेलन ‘विंग्स इंडिया 2026’ में प्रदर्शनी स्टैंड का उद्घाटन किया। सतीश मोरे/28जनवरी ---