नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) अगले 10 वर्षों (2026-2035) में द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति बढ़ाने की योजना बना रही है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी वर्ष 2026-2029 के लिए प्रति वर्ष चार शिपलोड और 2030-2035 के लिए प्रति वर्ष आठ शिपलोड एलएनजी प्राप्त करना चाहती है। बीपीसीएल ने पिछले साल अबू धाबी की एडीएनओसी गैस के साथ पांच साल का समझौता किया है, जिसके तहत अप्रैल 2025 से कुल 25 लाख टन एलएनजी (40 शिपलोड) मिलने हैं। शुरुआती आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ेगी। कंपनी नए एलएनजी सौदों में मूल्य विभिन्न सूचकांकों के आधार पर तय करेगी। बीपीसीएल का उद्देश्य भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने और भरोसेमंद, प्रतिस्पर्धी गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एलएनजी सोर्सिंग नेटवर्क का विस्तार करना है। सतीश मोरे/28जनवरी ---