व्यापार
28-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। हाजिर मांग में तेजी से वायदा कारोबार में जस्ता की कीमत बुधवार को 8.55 रुपये की बढ़त के साथ 332.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जस्ता के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 8.55 रुपये यानी 2.64 प्रतिशत बढ़कर 332.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 8,767 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की तेज मांग से प्रतिभागियों के अपने सौदों को बढ़ाया जिससे जस्ता कीमतों में तेजी आई। सतीश मोरे/28जनवरी ---