क्षेत्रीय
28-Jan-2026


आबकारी विभाग बना शराब ठेकेदारों का गुलाम छिंदवाड़ा (ईएमएस)।। सौंसर क्षेत्र जो संतरे के लिए पूरे देश में एक अलग पहचान रखता था, जिसके चलते सौंसर-पांढुर्णा क्षेत्र को संतरांचल कहा जाता था। अब यह संतरों का शहर संतरांचल की जगह शराबांचल बन गया है। सौंसर की गली-गली में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग को कई बार क्षेत्रवासी इस संबंध में शिकायत कर चुके है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के हाथ की कठपुतली बन गए है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अवैध शराब बिक्री को लेकर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। यहीं वजह है कि संतरांचल से शराबांचल बने सौंसर में अब जनता आक्रोशित हो गई है। जनता के इस गुस्से को विपक्ष भी भुनाने में लगा हुआ है। बुधवार को पिपलानारायणवार में कांग्रेस ने गली-गली में बिक रही अवैध शराब को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सौंसर के १५ वार्डो में शराब की होम डिलीवरी हो रही है और आबकारी विभाग सो रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यदि अवैध शराब बिक्री पर शिकंजा नहीं कसा गया तो आगामी दिनों में कांंग्रेस जनता के साथ चक्का जाम करेंगी। क्षेत्रवासी हो रहे परेशान पीपलानाराणवार में बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। उनका कहना है कि शराब दुकान के कारण क्षेत्र में महिलाएं और बच्चियां काफी परेशान है। बस स्टैंड के नजदीक से ही स्कूल और मंदिर है, लेकिन यहां पर शराबियों का आतंक बना रहता है। जिसके कारण महिलाएं और स्कूली छात्राएं डरने लगी है। सफेद बुलेरो कार से हर वार्ड में हो रही सप्लाई सौंसर में अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित है। लोगों का कहना है कि सौंसर के वार्ड नं. १ से लेकर वार्ड नं. १५ तक हर वार्ड में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब माफिया सिंडिकेट बनाकर मोहगांव मार्ग से एक सफेद बुलेरो गाड़ी से पूरे वार्ड में शराब की सप्लाई करते है। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026