क्षेत्रीय
28-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में अपने संगठन केा मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है। ग्रामीण कांग्रेस भाग दो में 14 बूथ कमेटियों का गठन पूरा हेा चुका है। गत दिवस इन कमेटियों की एक बैठक पदाधिकारियों ने ली और बूथ के नियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से चर्चा की। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी उभेगांव के अंतर्गत आने वाले खापा कला, उमरहर, चारगांव, सांख, गोन्दरा, सामरबोह व राजना सहित 14 बूथ कमेटियों की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठको मेें उपस्थित होकर पार्टी कार्यकर्ता और किसान अपनी समस्याएं बता रहे हैं। भाग दो के पर्यवेक्षक मनीष पांडे ने कहा कि मक्का के साथ ही अब हरी मटर बटाने के दाम भी दम तोड़ रहे हैं। किसान प्रत्येक फसलों में नकुसान का सामना कर रहा है। वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। इस दौरान अजय सिंह पटेल, संतोष पटेल, सुखपाल पटेल, धनीराम वानखड़े, नारायण पटेल, रघुवीर पटेल, रामजी पटेल, डॉ. विजय बिजोलिया, लालसिंह पटेल सहित अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026