क्षेत्रीय
28-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बजट सत्र 2026-27 केा लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को संसद में अपना अभिभाषण दिया। सांसद बंटी विवेक साहू ने उनके अभिभाषण पर कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण विकसित भारत के रोडमेप को दिखाता है। सांसद ने बताया कि विकसित भारत के लिए 2026 एक आधारभूत वर्ष रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रपति ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबो के उत्थान में केंद्र सरकार के किए कामों के परिणाम स्वरूप 25 करोड़ नागरिक गरीबी से मुक्त हो चुके है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत् केवल पॉंच वर्षों में 12.5 करोड़ नए परिवारों तक नल से जल पहुंचा है। सामाजिक सुरक्षा केवल 25 करोड़ नागरिकों तक सीमित थी जो कि आज लगभग 95 करोड़ भारतीय सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में है। ये सभी बातें विकसित भारत और उसके प्रति सरकार के नजरिए को बताती है। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026