भोपाल (ईएमएस) । हबिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते राजधानी के 30 से अधिक इलाकों में गुरुवार को 6 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें शक्तिनगर, पंचवटी, सांई कॉलोनी, रापड़िया, जनकपुरी, ऋषिपुरम, अवंतिका फेस-3, निर्मल नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवणकांत होम्स, सागर लेक व्यू, वास्तु विहार, निर्मल नगर, राधाकुंज कॉलोनी एवं आसपास। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास। सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक रापड़िया एवं आसपास। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शक्ति नगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, अभिनव होम्स, अविनाश नगर, टेगौर नगर, ऋषिपुरम, सुभालय, अवंतिका एवेन्यू, सांई कॉलोनी, सूरज कुंज, अवंतिका फेस-3 एवं आसपास के इलाके। आशीष पाराशर, २८ जनवरी, २०२६