इंदौर (ईएमएस)। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 30 जनवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न होगी। बैठक के एजेंडे के अनुसार, मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों के लिए संचालित अमृत मिशन 1.0 और 2.0 के कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लक्ष्य वाली जल जीवन मिशन योजना की भी समीक्षा होगी। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति, लंबित कार्यों और आगामी लक्ष्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान समिति के सदस्य विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं। प्रकाश/28 जनवरी 2026