राज्य
28-Jan-2026
...


:: निर्माणाधीन मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों का किया ज़मीनी निरीक्षण, गुणवत्ता पर दिया जोर :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने निर्माणाधीन मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों का ज़मीनी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की कछुआ चाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में गति लाने और बाधक निर्माणों को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से साइट पर जाकर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी, ताकि काम निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो सके। :: शहर के विकास को मिलेगी नई गति :: आयुक्त क्षितिज सिंघल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मास्टर प्लान की ये सड़कें इंदौर के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन सड़कों के पूर्ण होने से शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात का दबाव कम होगा और नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, प्रभारी सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, पी.एस. कुशवाह, उपयंत्री पराग अग्रवाल और विशाल सिंह राठौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण में आने वाली तकनीकी बाधाओं का तत्काल निराकरण करें ताकि प्रोजेक्ट में विलंब न हो। प्रकाश/28 जनवरी 2026