राज्य
28-Jan-2026


:: छत्रीपुरा पुलिस की कार्रवाई; डीसीपी ने कहा- आरोपी को भेजा गया जेल, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान दीपक गिरवाल के रूप में हुई है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया था कि गिरवाल काफी समय से उसका पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर जबरन कार में बिठाने की कोशिश भी की। :: पॉक्सो एक्ट और बीएनएस के तहत कार्रवाई :: नाबालिग छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छत्रीपुरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। :: न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी :: डीसीपी कलादगी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद हेड कांस्टेबल को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विभाग ने आरोपी को निलंबित करने के साथ ही मामले की विस्तृत जाँच के आदेश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्दी की आड़ में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्तर पर रियायत नहीं बरती जाएगी। प्रकाश/28 जनवरी 2026